scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

खबर का असर -आधार केंद्र में आपरेटर बदला, कार्ड बनने फिर से हुए शुरू

Scn News India

 रंजिश काकोड़िया की रिपोर्ट।

सारणी बाल विकास, एकीकृत परियोजना कार्यालय में संचालित ,आधार सेंटर में फिर से, आधार कार्ड बनाने और संशोधन करने का कार्य आपरेटर के बदलने के बाद ,प्रारम्भ हो गया है। बता दे की पूर्व के महिला आपरेटर द्वारा, आधार कार्ड के बनाने के मामले में ,कई तरह की गड़बड़ियों की शिकायत ,मिल रही थी। जिसे एससीएन न्यूज इन्डिया द्वारा ,प्रमुखता से समाचार के प्रसारण माध्यम से ,वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया था। जिसके बाद ,अब आधार सेंटर का चार्ज ,नए आपरेटर, हरीश साहू को ,सौप दिया गया है। और आधार केंद्र की सुविधाएं ,मिलनी शुरू हो गई है।