
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल -एडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव ने कहा कि मतगणना का कार्य अत्यधिक संवेदनशीलता के साथ निष्पादित किया जाए। इसमें त्रुटि के लिए कोई स्थान नहीं है। आपको जो भी संशय हो इसी प्रशिक्षण में दूर कर लें।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना के दस दिन पूर्व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को मतगणना कार्य प्रणाली के बारे में मुख्य ट्रेनर श्री विजयंत ठाकुर ने प्रशिक्षण के माध्यम से की जाने वाले कार्यों की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार एसडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुए इस प्रशिक्षण सत्र में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद, एसडीएम श्री राजीव कहार, तृप्ति पटेरिया, शैलेन्द्र बड़ोनिया एवं सभी एआरओ, तहसीलदार आदि उपस्थित थे।
अभिकर्ता की नियुक्ति सतर्कता से
प्रशिक्षक श्री विजयंत ठाकुर ने कहा कि राजनैतिक दल अथवा प्रत्याशी अभिकर्ताओं की नियुक्ति करेंगे। आप लोगों को ध्यान रहे कि निम्नलिखित में से कोई व्यक्ति अभिकर्ता नहीं हो:-
1. केन्द्र या राज्य का कोई मंत्री।
2. नगर निगम का मेयर, नगर पालिका/जिला/जनपद पंचायत का अध्यक्ष।
3. केन्द्र/राज्य की पीएसयू शासकीय बॉडी कार्पोरेशन का अध्यक्ष/सदस्य।
4. शासन की अनुदान प्राप्त संस्था का पार्ट टाइम वर्कर या शासन से मानदेय प्राप्त करने वाला।
श्री विजयंत ठाकुर ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया कि मतगणना स्थल पर लगभग 15-15 राउंड के पश्चात काउंटिंग के परिणाम कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराते रहेंगे। उन्होंने कहा कि शहर में आम पब्लिक के अवलोकन हेतु सार्वजनिक स्थल पर एलईडी के माध्यम से परिणामों का प्रसारण समय-समय पर किया जाता रहेगा। बिना प्रवेश पत्र किसी का भी प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा




