scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

बंदियों को ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से टेली मेडिसिन की सुविधा

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल-जेल अधीक्षक श्री योगेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि बंदियों को चिकित्सकीय परामर्श के लिए जेल से बाहर ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब उन्हें जेल में ही ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें जिला चिकित्सालय के चिकित्सक द्वारा घर से बैठकर जेल में ही बंदियों का नि:शुल्क चिकित्सा परीक्षण किया जा सकेगा।
जेल अधीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश एवं जेल मुख्यालय भोपाल के निर्देशों के अनुक्रम में जिला जेल से ही ई-संजीवनी पोर्टल से जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा बंदियों को परामर्श दिया जाएगा। इससे पुलिस बल को बंदियों के उपचार के लिए ले जाने का समय भी बचेगा। साथ ही पुलिस बल अनुपलब्ध होने से बंदियों के उपचार में होने वाला विलंब भी नहीं होगा।
इस नवाचार से बंदियों के फरार हो जाने जैसी घटनाओं में भी कमी आएगी। जिला जेल बैतूल में ई संजीवनी पोर्टल के माध्यम से टेलीमेडिसिन की सुविधा आरंभ करने में श्री विशाल जेम्स मेल नर्स एवं श्री सनद कुमार पंडाग्रे फार्मासिस्ट जिला जेल बैतूल का विशेष सहयोग रहा।

GTM Kit Event Inspector: