सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा – 2024 परीक्षा की ब्रीफिंग बैठक का आयोजन 27 मई को
ब्यूरो रिपोर्ट
संघ लोकसेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा 16 जून 2024 को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा – 2024 का आयोजन भोपाल स्थित 46 उपकेन्द्रों (शिक्षण संस्थाओं) में होगा। परीक्षा की ब्रीफिंग बैठक का आयोजन 27 मई 2024 को दोपहर 12.30 बजे आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में किया जाएगा। बैठक में संघ लोक सेवा आयोग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे।
बैठक में स्थानीय निरीक्षणकर्ता, सामग्री वितरणकर्ता, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, उड़नदस्ता दल एसडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारी जो परीक्षा के लिए अधिकृत है की उपस्थिति अनिवार्य है।