scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

मुख्य चुनाव आयुक्त श्री कुमार मतगणना की तैयारियों पर जिला निर्वाचन अधिकारियों से हुए ऑनलाईन रूबरू

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल -मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार श्री राजीव कुमार ने प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों को सफलतापूर्वक मतदान प्रक्रिया पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया जितनी महत्वपूर्ण थी मतगणना प्रक्रिया भी उतनी ही संवेदनशील और महत्वपूर्ण है। आप सभी ने जितना निर्वाचन के प्रथम चरण मतदान का पारदर्शिता, ईमानदारी और आचार संहिता के निर्दिष्ट मापदण्डो के अनुरूप निष्पादन किया है। निर्वाचन के प्रति उसी प्रतिबद्धता और कर्मठता को बनाए रखते हुए मतगणना के महती कार्यक्रम को पूरा करना है।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अक्षत जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद, एडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, एवं अन्य अधिकारी ऑनलाईन इस बैठक में कलेक्ट्रेट भवन के एनआईसी सभागृह में उपस्थित थे।

GTM Kit Event Inspector: