scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सारणी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में रात्रि औचक निरीक्षण फरार वारंटियो की धरपकड़

Scn News India

भारती भुमरकर  की रिपोर्ट 

प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे रात्रि औचक निरीक्षण के अंतर्गत दिनांक 28/05/24 की रात्रि में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री रोशन जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सारणी अरविन्द कुमरे के नेतृत्व में सारणी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में रात्रि औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाश, गुंडा बदमाश,अपराध में फरार आरोपियों, वारंटीयों एवं जिलाबदर बदमाश तोहित खान निवासी शॉपिंग सेंटर सारणी , राकेश उर्फ जख्मी निवासी विजयनगर सारणी एवं दिलीप सलाम निवासी पाथाखेड़ा की चेकिंग की गई।
रात्रि औचक निरीक्षण के दौरान 07 वर्ष पुराने मामले के स्थाई वारंटी सतीश पिता मधु उम्र 22 वर्ष निवासी सारणी एवं स्थाई वारंटी विकास उर्फ जड्डा पिता विसनदेव गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी नया बसस्टैंड के सामने सारणी को प्रकरण क्रमांक 720/17 धारा 294,323, 506,34 भादवि में गिरफ्तार करने में सफलता मिली वारंटीयो को न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया ।

GTM Kit Event Inspector: