वन विभाग की बड़ी करवाही सागौन की बनाई जप्ती
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
बैतूल – दक्षिण (सा.) वनमंडल बैतूल अंतर्गत सावलमेंढा वन परिक्षेत्र में वनमण्डलाधिकारी दक्षिण (सा.) वनमण्डल बैतूल श्री विजयानन्तम टी.आर. (भा.व.से.) के मार्गदर्शन तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी सावलमेंढा (सा.) श्री मानसिंग परते वनक्षेत्रपाल के निर्देशन में जामूलनी से धाबा मार्ग पर गश्ती के दौरान सागौन वनोपज का अवैध परिवहन कर रहे अशोक लिलेण्ड दोस्त RILS को जप्त किया गया है। संदिग्ध वाहन को सुबह लगभग 06.00 बजे धाबा (रैयतवाडी) मार्ग पर रोकने की कोशिश की, परन्तु वाहन चालक तेजी से वाहन बहिरम की ओर भगा ले गया, गश्ती टीम द्वारा पीछा करने पर वाहन चालक रास्ते किनारे संतरे के बगीचे में संदिग्ध वाह्न अशोक लिलेण्ड दोस्त RLS MH40CM7136 छोड़कर भाग गया।
स्टॉफ द्वारा तलाशी लेने पर वाहन में सागौन चरपट 22 नग 1.996 घनमीटर पायी गयी, जिसकी अनुमानित कीमत 110592/- रूपये आंका गया है। आरोपी के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण कमांक 498/14 दिनाँक 07.06.2024 पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की विवेचना जारी है।
उपरोक्त कार्यवाही में श्री मानसिंग परते वनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी सावलमेंढा, श्री देवीराम उड़के व.पा. प.स. धावा, श्री रमेश महस्की व.पा. प.स. थोड़ा, श्री गौरव कुमार जैन व.र., श्री प्रकाश चौहान व.र. आदि की अहम भूमिका रही।