scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

panna

जेल विभाग आयोजित करेगा शारीरिक दक्षता परीक्षा

Scn News India

प्रिय प्रकाश तिवारी जिला ब्यूरो पन्ना 

उप जेल पवई के सहायक जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी के पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों का द्वितीय चरण में शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट जेल विभाग लेगा। प्रथम चरण में चयनित उम्मीदवारों का शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट मोतीलाल नेहरू, पुलिस स्टेडियम, भोपाल में 2 से 7 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। विस्तृत विवरण मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सफल अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध प्रपत्रों को निकालकर नियत तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों एवं जानकारी सहित शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट हेतु उपस्थित हो सकते हैं। शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों में से मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल अंतिम चयन सूची जारी करेगा, जिन्हें जेल विभाग द्वारा नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

GTM Kit Event Inspector: