जिला पंचायत अध्यक्ष ने की जनपद पंचायत की समीक्षा
ब्यूरो पन्ना प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
शाहनगर जनपद पंचायत अंतर्गत मनरेगा सहित शासकीय निर्माण कार्यों में सामने आ रहे धांधली के मामलों के बीच आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे परमार द्वारा जनपद कार्यालय में क्षेत्र के कार्यों, डीबीटी भुगतान की समीक्षा की गई है। इस दौरान उन्होंने उपयंत्रियों, पंचायत समन्वय अधिकारी और विभागीय अधिकारियों के साथ मीटिंग कर शासकीय नियमों के अनुसार कार्यों को संपन्न करने के संबंध में सख्त निर्देश दिए हैं साथ ही अनियमितताएं सामने आने पर सख्त कार्यवाही की बात भी कही है। उन्होंने बताया की जिले में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।