प्रफुल्लित तीर्थ में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधा रोपण-असाध्य रोगो से मिलता है यहाँ छुटकारा
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रकृति की वादियों में बसे राजधानी भोपाल से महज चंद किलोमीटर की दुरी पर रायसेन रोड ड्रीम ओसिन रिसोर्ट के पास विश्व कल्याण को समर्पित प्रफुल्लित तीर्थ में आज वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधा रोपण किया गया।
जिसमें आश्रम के गुरुदेव पंडित श्री डॉ मनीष शुक्ला,अंतर्राष्ट्रीय विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने समाज को प्रकृति के प्रति जागरूकता का संदेश दिया एवं ‘वृक्षारोपण’ कर पर्यावरण को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया, परिसर ”सुखी धरती करे पुकार वृक्ष लगाकर करो श्रंगार” और कई उद्घोष से परिसर गूंज उठा।
राष्ट्रीय बजरंग दल महानगर अध्यक्ष श्री राजा भैया ने कहा कि हमें वृक्ष जीवन के लिए बहुत आवश्यक है अगर वृक्ष है तो ही जीवन संभव है नहीं तो जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती।
इस दौरान पर्यावरण जागरूकता रैली निकाल पंडित श्री डॉ मनीष शुक्ला जी द्वारा वृक्षारोपण कर धरती मां का सिंगर वृक्षों द्वारा किया गया। वही डॉक्टर कमलेश वर्मा ,सुभाष शर्मा ,रेकी मास्टर अजय साहू प्रभु जी ,एवं नगर ग्राम वासियों ने भी वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़ का भाग लिया।
वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आम ,पीपल ,बरगद पार्कर, नीम, बाबुल ,1000 पौधों का रोपण किया गया।