scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कृषि उपज मंडी बडोरा का किया औचक निरीक्षण-गंदगी मिलने पर जाहिर की नाराजगी

Scn News India

sury 11

ब्यूरो रिपोर्ट 

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कृषि उपज मंडी बडोरा का किया औचक निरीक्षण
परिसर में गंदगी मिलने पर जाहिर की नाराजगी

बैतूल -कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने शनिवार को कृषि उपज मंडी बडोरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंडी परिसर में गंदगी का अंबार मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने मंडी सचिव को तत्काल सफाई कराए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि मंडी परिसर में नियमित स्वच्छता रखी जाए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि आगामी सप्ताह में पुन: मंडी में आकर निरीक्षण करेंगे, तब तक सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली जाए। इस अवसर पर एसडीएम श्री राजीव कहार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

NIRIKSHAN 06 scaled
किसानों की सुनीं समस्याएं
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी मंडी परिसर में चल रही गेहूं तथा चने की नीलामी में पहुंचे। उन्होंने किसानों से उनकी समस्याएं सुनीं। किसानों ने कलेक्टर को बताया कि उन्हें उपज का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। किसानों को उपज के भुगतान में विलंब होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने तत्काल अधिकारियों को भुगतान किए जाने के आदेश दिए। इसके अलावा मंडी परिसर में उपज बेचने आए किसानों के लिए बैठने की व्यवस्था नहीं होने पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मंडी सचिव को मंडी परिसर में प्रत्येक शेड्स में बैठने के लिए बेंचेस की व्यवस्था तथा हर एक शेड में वेटिंग एरिया बनाए जाने के निर्देश दिए।