scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

panna

पन्ना में बड़ा हादसा: सीएम राइस स्कूल की छत से गिरकर 22 वर्षीय युवक की मौत

Scn News India

प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट 

पन्ना: सीएम राइस स्कूल में एक बड़ा हादसा हुआ है जिसमें 22 वर्षीय युवक सुशांत पटेल की तीसरी मंजिल की छत से गिरकर मौत हो गई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। यह हादसा पन्ना जिले के सीएम राइस स्कूल में हुआ, जहां ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य चल रहा था। मृतक युवक की पहचान हनुमतपुरा गांव निवासी सुशांत पटेल के रूप में हुई है। सुशांत की मौत के बाद उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठेकेदार देवेंद्र कुमार जैन और अमित शुक्ला ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए थे। यह लापरवाही इस दुखद घटना का कारण बनी। युवक की मौत के बाद ठेकेदार फरार हो गए हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि सुशांत एक मेहनती और ईमानदार युवक था। उसके जाने से परिवार के लिए बड़ी क्षति हुई है। उन्होंने प्रशासन से ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और ठेकेदारों की तलाश जारी है। प्रशासन का कहना है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

GTM Kit Event Inspector: