scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

मंगल भवन निर्माण कार्य शुरू कराने विधायक से मिले भाजपा नेता,विधायक ने भैंसदेही सीईओ को दिए शीघ्र काम चालू करने के निर्देश

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

भैंसदेही। जनपद पंचायत भैंसदेही के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्कापुर में वर्षो पूर्व स्वीकृत मंगल भवन के अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग को लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं ने मंडल महामंत्री व सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू के नेतृत्व में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल एवं भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान से मुलाकात की।प्रतिनिधि मंडल में भाजपा नेता धनराज साहू,दादूराव पाटनकर, लालाराम साहू,राजकुमार बोडखे,दिलीप राने,गुलाबराव चढ़ोकार सहित अन्य नेता गण शामिल थें। प्रतिनिधि मंडल ने विधायक द्वय से मंगल भवन के अभाव में ग्रामीणों को कार्यक्रम आयोजनों में हो रही परेशानी को देखते हुए लंबे समय से बंद पड़े मंगल भवन के अधूरे निर्माण कार्य को जनहित में शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की। मांग को जायज मानते हुए विधायक महेन्द्रसिंह चौहान ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैंसदेही को पत्र लिखकर चिल्कापुर के अधूरे पड़े मंगल भवन के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराकर निर्माण कार्य को अविलंब पूर्ण कराते हुए की गई कार्यवाही से उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए है। विधायक का पत्र मिलते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए जनपद सीईओ जितेन्द्र सिंह ठाकुर ने ग्राम पंचायत सचिव एवं संबंधित सब इंजिनियर को मंगल भवन के अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कर उससे संबंधित फाईल शीघ्र उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामवासीयों ने विधायक महेंद्र सिंह चौहान के निर्देश एवं भाजपा नेताओं की पहल से चिल्कापुर में अधूरे पड़े मंगल भवन का कार्य शीघ्र प्रारंभ होने की उम्मीद जताई है साथ ही बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल एवं भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान के प्रति आभार जताया है।

GTM Kit Event Inspector: