scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

दो चट्टानों के बीच दरार-भोपाली मेले में काले बाबा पूजा स्थल पर श्रद्धालुओं को न जाने की अपील

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल-घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उईके ने सभी शिव भक्तों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के छोटा महादेव भोपाली मेले में दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचते है। श्रद्धालुओं का जन सैलाब मंदिर में रहता है। उन्होंने कहा कि भोपाली की गुफा में शिवलिंग स्थापित है। उस गुफा के अंदर चट्टान है, ठीक उसके उपरी भाग में काले बाबा का मंदिर स्थित है। वहां पर वर्तमान में दो चट्टानों के बीच में दरार है। ऐसे में कोई भी दुर्घटना न हो, इसको ध्यान में रखते हुए जनपद सभा की बैठक में निर्णय लिया गया कि काले बाबा के पूजा स्थान पर कोई भी श्रद्धालु न जाए। इसके लिए प्रतिबंधित क्षेत्र है। विधायक श्रीमती उईके ने कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो इसके लिए क्षेत्रवासियों से अपील की है कि नियमों का पालन करते हुए भोलेनाथ का दर्शन करें और शासन प्रशासन का सहयोग करें।

GTM Kit Event Inspector: