scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

बस और आयशर की टक्कर में 14लोग हुए घायल

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

सागर जिले राहतगढ एरन मिर्जापुर बस और आयशर की टक्कर में 14लोग हुए घायल जिला अस्पताल में चल रहा उपचार

सागर के थाना राहतगढ़ के अंतर्गत देर रात 03 बजे बस और आयशर ट्रक की दुर्घटना में 14 घायलों को, डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल

जिला सागर के थाना राहतगढ़ के अंतर्गत एरन मिर्जापुर गाँव के पास बस और आईशर ट्रक की टक्कर हो जाने से 14 व्यक्ति घायल हो गए है, घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 16-07-2024 को रात्रि 03 बजे प्राप्त हुई । थाना प्रभारी को सूचना देकर राहतगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि एरन मिर्जापुर गाँव के पास बस क्रमांक MP 20 PA 3428 और आईशर ट्रक MP 13 GB 2936 की आमने-सामने की टक्कर हो जाने से बस अनियंत्रित होकर पलटी जिसमे 14 घायलों को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही एवं थाना वाहन से ले जाकर राहतगढ़ अस्पताल मे भर्ती कराया गया ।

GTM Kit Event Inspector: