निडर पत्रकार-निस्वार्थ समाजसेविका के रुप में गौरी का सम्मान
बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू कक्षाओं के विद्यार्थियों से साझा किए अनुभव
बैतूल। जिले में 25 वर्षों से समाजसेवा एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त गौरी बालापुरे पदम को जन अभियान परिषद बैतूल द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। जयवंती हक्सर कॉलेज में प्रति रविवार जन अभियान परिषद द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यकम के अंतर्गत बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक प्रिया चौधरी सहित उक्त कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं मेंटर द्वारा श्रीमती पदम को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत सम्मानित किया।
पत्रकारिता की चुनौतिया और सेवा कार्यों के बताएं अनुभव इस अवसर पर गौरी बालापुरे ने समाजसेवा के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे विद्यार्थियों से अपने अनुभव साझा किए। 25 वर्ष पत्रकारिता एवं समाजसेवा के दौरान उन्होंने किए उल्लेखनीय कार्यों एवं पत्रकारिता की चुनौतियों से भी अवगत कराया। श्रीमती पदम की पहचान पूरे देश में सोल्जर्स सिस्टर के रुप में है, वे देश की अंतराष्ट्रीय सीमाओं पर तैनात सैनिकों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाती है। इसके अलावा ऑटो एम्बुलेंस योजना, हेयर फॉर होप इंडिया एवं अन्य सेवा प्रकल्पों पर वे कार्य कर रही है।
यह रहे मौजूद कार्यक्रम में जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक प्रिया चौधरी, मेंटर सुनील पवार, आशीष कोकने, भूपेन्द्र पंवार, इन्द्रदेव कवडक़र, जयश्री देशमुख ने श्रीमती पदम को शॉल, फल एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान विद्यार्थी श्री नारायण वरकड़े, अरविंद कुमरे, वासुदेव इवने, संजय इवने, विजय देशमुख, दुर्गेश कुमरे, सुभाष यादव, तुषार यादव, तुषार यादव, सुशील कुमार प्रजापति, कविता धुर्वे, सविता कास्देकर, नीलम कवड़े, रुपा चढ़ोकार, प्राजक्ता सोनी, नेहा उईके, सुगरती मर्सकोले, ज्योति कुमरे सहित अन्य मौजूद थे।