स्वास्थ्य दल ने बांसपानी में किया लार्वा नष्ट बरसात में मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
स्वास्थ्य दल ने बांसपानी में किया लार्वा नष्ट
बरसात में मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक
बैतूल। बरसात के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ग्रामीणों की थोड़ी सी लापरवाही से यह बीमारियां तेजी से फैल सकती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साकादेही के स्वास्थ्य दल ने ग्राम बांसपानी में लार्वा नष्ट करने का अभियान चलाया। स्वास्थ्य दल ने घर-घर जाकर बर्तनों, कैन, और टब में जमा पानी में लार्वा को नष्ट किया। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि बर्तनों में पानी जमा न होने दें और खाली बर्तनों को उल्टा रखें ताकि उनमें पानी जमा न हो सके। पानी में अधिक समय तक जमा रहने से मच्छर अपने अंडे देते हैं, जिससे लार्वा बन जाते हैं और इन लार्वा के काटने से डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं। स्वास्थ्य दल में सुपरवाइजर श्रीमती अहिरवाल, सी एच ओ बिंदेश्वरी हजारे, ए एन एम सविता रघुवंशी, मलेरिया सुपरवाइजर नारायण सरले, आशा कार्यकर्ता रंजिता पाल, और रानी रूपवती हजारे शामिल थे। उन्होंने ग्रामीणों को बरसात के मौसम में साफ-सफाई और जागरूकता बनाए रखने की सलाह दी, ताकि मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके।