scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

पाथाखेड़ा पुलिस ने दो मामलों में चोरी के 2 आरोपी को किया गिरफ्तार,बाइक बेचने के फ़िराक में थे आरोपी

Scn News India

chori

रंजेश काकोड़िया 

चौकी पाथाखेड़ा थाना सारणी पुलिस द्वारा दो मामलों में चोरी के 2 आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का मशरूका बरामद किया गया
पुलिस चौकी पाथाखेड़ा में दिनांक 01/08/2024 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की जैरी चौक शोभापुर में 2 व्यक्ति एक होंडा साइन मोटर साइकिल बेचने की गरज से खड़े हुए है मुखबिर सूचना पर चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव द्वारा पाथाखेड़ा पुलिस बल के मुखबिर द्वारा बताए स्थान में दबिश दी गई जहा दो व्यक्ति होंडा साइन मोटर साइकिल लिए खड़े दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे पुलिस बल की मदद से पकड़ा जिनसे नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम अमित पिता पंचम मालवीय उम्र 33 साल निवासी मैगजीन कॉलोनी शोभापुर तथा दूसरे ने अपना नाम सईद पिता उस्मान उम्र 44 साल निवासी शोभापुर का होना बताया जिससे मोटर साइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा दिनांक 29/07/2024 की रात्रि मे शोभापुर गणेश चौक से मोटर साइकिल और दिनांक 08/07/2024 को रात्रि में तवा 01 खदान से दोनो ने अपने अन्य साथियों के साथ केबल (तार) चोरी करना बताया जिनके कब्जे से एक मोटर साइकिल तथा 5 मीटर एवम 6 मीटर का केबल कीमती करीबन 40000 रुपए का जप्त कर आज दोनो आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहा दोनो आरोपी का जेल वारंट बनने पर जिला जेल निरुद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना सारणी एवम चौकी पाथाखेड़ा की संयुक्त भूमिका रही।