scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

श्रीमंत सिंधिया बने देवदूत बचाई एक लड़के की जान

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

ग्वालियर। केंद्रीय संचार मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया बने देवदूत आदिवासी लड़के की जान बचाई।
अशोक नगर जिले के मुंगावली के निर्मल सिंह आदिवासी जयपुर राजस्थान काम करने गए थे वहा पर टायफायड हो गया और आंत (Ileal Perforation)में छेद हो गया था हालात बहुत नाज़ुक हो गई वहां पर प्राइवेट हॉस्पिटल में 3 लाख का खर्चा बताया जिसे उठाने में परिवार सक्षम नहीं था मरीज को लेकर परिवार शिवपुरी लेे आया, इसकी जानकारी लड़के के पिता कप्तान आदिवासी ने सत्येन्द्र शर्मा ग्वालियर को दी सत्येन्द्र शर्मा ने तुरन्त केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी एवं निज सचिव श्री पुरुषोत्तम पाराशर जी को अवगत कराया। श्रीमंत सिंधिया जी ने अपने निज सचिव पुरुषोत्तम पाराशर जी एवं कलेक्टर शिवपुरी को अच्छे से अच्छा इलाज करवाने का निर्देश दिया। शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने मरीज को तुरंत एडमिट किया, हॉस्पिटल के डीन डी परमहंस ने हालत नाजुक देख तत्काल आवश्यक जांच कर तत्काल मरीज की आंत (Ileal Perforation) का डीन डॉक्टर डी परमहंस एवं डॉ संदीप शर्मा द्वारा किया गया जिसे एनेस्थीसिया डॉक्टर शिल्पा अग्रवाल डॉ त्यागी की उपस्थिति में सफल ऑपरेशन हुआ।
केंद्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया जी के देवदूत अवतार की चारो और प्रशंसा हो रही है।
भाजपा के जिला मंत्री सत्येन्द्र शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी क्षेत्र की जनता के प्रति बहुत सजग हैं और हमेशा लोगों की मदद करने के लिए आगे रहते हैं निर्मल आदिवासी की जान श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के द्वारा बचाई गई इससे पूर्व केदारनाथ में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकलवाया था ऐसे अनेकों उदाहरण है और जब भी आंचल वासियों पर विपदा आन पड़ी है तब श्रीमंत सिंधिया जी देवदूत बनकर लोगों की मदद की है।

GTM Kit Event Inspector: