हत्या ,नकबजनी, शराब तस्करी जैसे जघन्य अपराधों मे 3 सालों से फरार शातिर आरोपी गिरफ्तार
भारती भूमरकर
पाथाखेडा पुलिस व्दारा आदतन शातिर अपराधी को शराब तस्करी करते दबोचा
हत्या ,नकबजनी, शराब तस्करी जैसे जघन्य अपराधों मे 03 सालों से फरार था आरोपी
06 स्थायी वारण्ट थे आरोपी के नाम
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री निश्चल झारिया व्दारा आगामी त्यौहारों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश अनुसार जिले में अपराधों की रोकथाम व नियंत्रण हेतु चल रही लगातार कार्यवाहीयों के तारतम्य में दिनांक 03.09.2024 को पाथाखेडा पुलिस व्दारा फरार निगरानी बदमाश निलेश उईके पिता सुखराम उईके उम्र 28 साल नि. शक्ति नगर , पाथाखेडा को अवैध शराब की तस्करी करते रंगे हाथो पकडकर आरोपी से कुल 65 लीटर शराब जप्त की गई ।
घटना की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है कि दिनांक 03.09.2024 चौकी पाथाखेडा पर मुखबीर व्दारा शराब तस्करी की सूचना चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव को दी गई जिस पर चौकी प्रभारी व्दारा थाना प्रभारी श्री अरविन्द कुमरे को अवगत कराया गया एवं वरिष्ठ अधिकारीयों को सूचित किया गया जिस पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति कमला जोशी के निर्देश्न में एवं सारणी एस.डी.ओ.पी श्री रोशन जैन के मार्गदर्शन में उनि वंशज श्रीवास्तव एवं चौकी स्टाफ व्दारा कार्यवाही करते हुए आरोपी निलेश उईके पिता सुखराम उईके उम्र 28 साल नि. शक्ति नगर , पाथाखेडा जो की थाना सारणी का निगरानी बदमाश सूचि में शुमार है, से 65 लीटर कच्ची शराब जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जेल दाखिल किया गया ।
हत्या , नकबजनी , शराब तस्करी जैसे कुल 17 मामलों में आरोपी निलेश उईके पिता सुखराम उईके उम्र 28 साल नि. शक्ति नगर , पाथाखेडा लगातार फरार चल रहा था , आरोपी के लगातार फरार रहने से माननीय न्यायालय व्दारा आरोपी के विरुध्द कुल 06 स्थायी वारण्ट जारी किये गये जिसे पुलिस व्दारा सफलतापूर्वक तामील कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
टीम – उनि वंशज श्रीवास्तव , सउनि शिवपाल इरपाचे , प्र.आर 333 असीफ खान , प्र.आर 292 बसन्त उईके , आर. 608 सुभाष मण्डलोई , आर. 285 रवि दर्शामा ,विशेष भूमिका – सैनिक 296 विनोर वरकडे की रही।