राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों का दल रवाना
ब्यूरो रिपोर्ट
जिला शिक्षा अधिकारी श्री कुशवाहा एवं डीपीसी श्री भनोरिया ने विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं
बैतूल। विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने के लिए जबलपुर में 11 एवं 12 सितंबर 2024 को राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी में जिला स्तर से विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मुलताई, शाहपुर, बैतूल, आमला ब्लॉक के विद्यार्थियों का दल मंगलवार को बीआरसी कार्यालय से जबलपुर के लिए रवाना हुआ। इस दौरान शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल सिंह कुशवाहा एवं जिला परियोजना समन्वयक श्री जितेंद्र कुमार भनोरिया के द्वारा बच्चों को विशेष मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही बच्चों के साथ जाने वाले शिक्षकों को भी मार्गदर्शित कर बच्चों को अपने-अपने मॉडल कलाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी गई।
राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में यह बच्चे होंगे शामिल
जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के मुलताई, शाहपुर, बैतूल, आमला ब्लॉकों में माध्यमिक स्तर कक्षा 6वीं से 8वीं एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी भाग लेगे। इनमें मुलताई ब्लाक से कक्षा 8वीं की छात्रा प्राची कावडक़र, शाहपुर ब्लॉक से कक्षा 7वीं की छात्रा रूबी उइके, आमला ब्लॉक से कक्षा 8वीं की छात्रा करिश्मा गंगारे एवं बैतूल ब्लॉक से रूपा तुमराम, वैष्णवी धोटे, भारती बारस्कर, अर्पिता महोबे, कक्षा 6वीं से छात्रा वैभवी धोटे, दिव्यानी धोटे, कक्षा 9वीं से छात्र सक्षम मालवीय एवं कक्षा 11वीं से निखिल पाल शामिल है। बीआरसी श्री राजेश तुरिया एवं समस्त सीएसी की उपस्थिति में बच्चों को जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए रवाना किया गया।