scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत डिवाइन स्कूल में हुई विभिन्न गतिविधियां

Scn News India

divine

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल बाजार- स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपनो को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने यह अभियान प्रारम्भ कराया। इसके माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने सरकार , एनजीओ , विभिन्न संस्थाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इसी श्रंखला में बैतूल बाजार के डिवाइन हायरसेकंडरी स्कूल में भी बच्चो के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित की गई।

WhatsApp Image 2024 09 28 at 14.35.55 bb396ea5
स्कूल की वाइस प्रिंसिपल शेफाली सिंह ने बताया कि हमारे स्कूल द्वारा स्वच्छता की गतिविधियां निरन्तर चलती रहती है। स्पोर्ट शिक्षिका प्रतीक्षा मालवीय ने बताया कि नगर परिषद के माध्यम से बच्चो को स्वच्छता अभियान के उद्देश्य बताकर गतिविधियां की गई। आगे भी निबंध, भाषण, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं के साथ नगर स्वच्छता में सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर एनजीओ के कार्यकर्ता, स्कूल स्टाफ व पालक उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2024 09 28 at 14.35.56 bd26e5f2 WhatsApp Image 2024 09 28 at 14.35.56 22a08e35 WhatsApp Image 2024 09 28 at 14.35.55 0c56a108

GTM Kit Event Inspector: