scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत डिवाइन स्कूल में हुई विभिन्न गतिविधियां

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल बाजार- स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपनो को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने यह अभियान प्रारम्भ कराया। इसके माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने सरकार , एनजीओ , विभिन्न संस्थाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इसी श्रंखला में बैतूल बाजार के डिवाइन हायरसेकंडरी स्कूल में भी बच्चो के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित की गई।


स्कूल की वाइस प्रिंसिपल शेफाली सिंह ने बताया कि हमारे स्कूल द्वारा स्वच्छता की गतिविधियां निरन्तर चलती रहती है। स्पोर्ट शिक्षिका प्रतीक्षा मालवीय ने बताया कि नगर परिषद के माध्यम से बच्चो को स्वच्छता अभियान के उद्देश्य बताकर गतिविधियां की गई। आगे भी निबंध, भाषण, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं के साथ नगर स्वच्छता में सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर एनजीओ के कार्यकर्ता, स्कूल स्टाफ व पालक उपस्थित थे।