ऐजेएस ने किया संगठन का विस्तार ,अध्यक्षों की नियुक्ति की
भारती भुमरकर
सारनी- अंबेडकरी जनसेवा संगठन के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर शिवम नागले, सारनी नगर अध्यक्ष के पद पर नयन बोदले एवं नगर उपाध्यक्ष के पद पर लक्की सोनवाने को प्रदेश अध्यक्ष आशीष खातरकर की सहमति से जिला अध्यक्ष अमर अतुलकर द्वारा नियुक्त किया गया है। धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर सभी उपस्थित साथियों ने उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया। शिवम् नागले ने बताया की ऐजेएस के साथ सभी जाति एवं धर्म के युवाओं को जोड़ना उनका प्राथमिक कार्य है। ताकि युवाओं को नशा मुक्ति, शिक्षा और हक अधिकार की लड़ाई के प्रति जागरूक किया जा सके, साथ ही सभी वर्गों की समस्याओं को शासन- प्रशासन तक पहुंचा सके। ऐजेएस एक ऐसा सामाजिक संगठन है जो सभी जातियों के हक की बात उठाने के लिए हमेशा तैयार रहता है इसलिए ऐजेएस संगठन के प्रति युवाओं में विश्वास है और बढ़ चढ़कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश खातरकर, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अनिल टांडेकर सहित दर्जनों युवागण उपस्थित थे।