scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

भारतीय सेवा अधिकारियों को नए साल में प्रमोशन का तोहफा -आदेश जारी

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

मध्यप्रदेश में मोहन यादव की सरकार ने भारतीय सेवा अधिकारियों को नए साल में प्रमोशन का तोहफा दिया है। बैच 2016, 2011, 2012, 2001, 2021 और 2009 के आईएएस अधिकारियों को प्रमोट किया गया है। जिसके सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

बैच 2016 के 26 आईएएस अधिकारियों को 9 साल की सेवा पूरी कर लेने पर कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड रुपये 78,800 से लेकर 209200 वेतनमान (पे मैट्रिक्स 12) के 12 के तहत प्रमोट किया है। वे एक जनवरी 2025 से कार्यभार संभालेंगे। बैच 2009 के 16 आईएएस अधिकारियों को पे मैट्रिक्स 14 वेतनमान रुपए 1,44,200 से लेकर 2,18,200 रुपये के तहत पदोन्नत किया गया है। बैच 2021 के आईएएस अधिकारियों को पे मैट्रिक्स- 11 वेतनमान रुपये 67,700 से लेकर 2,08,700 रुपये वेतनमान के तहत पदोन्नत किया गया है। 2001 दो आईएएस अधिकारियों प्रमुख सचिव को पे मैट्रिक्स 15 वेतनमान 1,82,200 से लेकर 2,24,100 रुपये के तहत प्रमोट किया गया है। बैच 2011 के एक और 2012 के 28 आईएएस अधिकारियों को वेतमान 1,23,100 से लेकर 215900 रूपये के तहत प्रमोट किया गया है।

GTM Kit Event Inspector: