कलेक्टर के निर्देश -राजस्व प्रकरण एवं केसीसी के प्रकरणों को शीघ्र स्वीकृत एवं वितरित कराएं
ब्यूरो रिपोर्ट
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने पशुपालन एवं मत्स्य विभाग अंतर्गत केसीसी के प्रकरणों की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने अग्रणी बैंक प्रबंधक को केसीसी के प्रकरणों का बैंकों से समन्वय कर यथाशीघ्र स्वीकृत एवं वितरित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि वें शिविरों में प्राप्त आवेदनों की गहन समीक्षा कर उनका निराकरण कराएं।
राजस्व प्रकरणों के निराकरण में कोताही ना बरतें
राजस्व महाअभियान की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश दिए की आधार लिंकिंग ,नामांतरण, बटवारा इत्यादि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में कोताही ना बरतें। राजस्व प्रकरणों के निराकरण की प्रगति को सतत बनाए रखें। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को शेष बची नल जल योजनाओं को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निक्षय मित्र अभियान में जन सहभागिता सुनिश्चित की जाए
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में निक्षय मित्र अभियान की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी एसडीएम तहसीलदारों को अपने क्षेत्र के बीएमओ के साथ बैठक कर अभियान के तहत स्क्रीनिंग में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नगरपालिकाओं को निर्देशित किया कि जन सहभागिता सुनिश्चित कर फूड बास्केट का वितरण कराया जाएं।
गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां के संबंध में अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक मरम्मत, बैरिकेडिंग, बैठक व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियां के प्रदर्शन, पेयजल आदि व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाए।
50 दिवस से अधिक की शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराएं
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने श्रम, लोक निर्माण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, राजस्व विभाग, वन विभाग, वाणिज्य कर विभाग इत्यादि विभागों को शिकायतों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि 50 दिवस से अधिक की शिकायतों का भी संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया जाए।