जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का अधिकारी प्राथमिकता से करें निराकरण: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
बैतूल-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी मंगलवार को कलेक्टोरेट सभागार में जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को समक्ष में सुन रहे थे। जनसुनवाई में 165 शिकायतों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसडीम श्री राजीव कहार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री ओमपाल भदौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कृषकों ने की सडक़ निर्माण की मांग
जनसुनवाई में प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम बोरगांव निवासी कृषकों ने बताया कि सडक़ निर्माण नहीं होने से पारसडोह जलाशय में पुर्नस्थापित गाम बोरगांव के कृषकों को खेतों में आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा ग्राम में नालियों का निर्माण भी आधा-अधूरा तथा घटिया तरीके से किया गया है, जिसके कारण गंदगी एवं मच्छर पनप रहे है। इसकी शिकायत ग्रामीणों एवं ग्राम पंचायत द्वारा किए जाने के बाद सर्वे किया गया, लेकिन नालियों का निर्माण नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने सड़क एवं नालियों का निर्माण किए जाने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारियों को समस्या का निराकरण किए जाने के निर्देश प्रदान किए है।
आसावीय पट्टा दिए जाने की लगाई गुहार
आमला जनपद पंचायत के ग्राम कनौजिया निवासी सुनिता कापसे ने जनसुनवाई में आवेदन देकर शासकीय पट्टा प्रदान किए जाने की गुहार लगाई। आवेदन के माध्यम से बताया कि उनके पास स्वयं की निजी भूमि या मकान नहीं है तथा वे किराये के मकान में रहती है और आमला में मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण-पोषण करती है। गरीबी रेखा का कार्ड है और आवास प्लस में उनका नाम है। आवेदिका ने ग्राम पंचायत के माध्यम से शासकीय पट्टा प्रदान किए जाने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने आमला तहसीलदार को समुचित निराकरण किए जाने के निर्देश प्रदान किए है।
कृषि भूमि पर अवैध कब्जा
ग्राम सांईखेड़ा निवासी गणपति पिता गणेशराव पंवार ने स्वयं की कृषि भूमि पर अनावेदकों द्वारा कब्जा कर जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत की है। आवेदन के माध्यम से बताया कि ग्राम बराई में पैत्रक 7 एकड़ भूमि है, जिसमें से एक एकड़ उनकी बहन और तीन-तीन एकड़ दो भाईयों का कब्जा था। लेकिन पिता के रहते 2-2 एकड़ की भूमि की ऋण पुस्तिका हमारे नाम से बनी है, जिसका खसरा नंबर 713/3,745/1/3 रकबा 0.400,0.3070 हेक्टेअर है। पिता की मृत्यु के बाद तीन-तीन एकड़ भूमि पर हम दोनों भाइयों का कब्जा था। उक्त भूमि पर प्रेमलता पंवार, बल्लू पंवार, महादेव डोंगरदिये, मन्नू, लबदू पंवार द्वारा कब्जा किए जाने की कोशिश की जा रही है। आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मुलताई तहसीलदार को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए है।
आधार कार्ड बनाने की मांग
मुलताई विकासखंड के ग्राम जौलखेड़ा निवासी आरती पंवार ने आधार कार्ड बनाए जाने की मांग की है। आवेदन के माध्यम से बताया कि उनका आधार कार्ड अपडेट नहीं हो पा रहा है। आधार कार्ड अपडेट किए जाने पर वह रिजेक्ट हो रहा है। ऐसे में वे कॉलेज के पेपर भी नहीं दे पा रही है। आवेदिका ने आधार कार्ड सुधरवाने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश प्रदान किए है।