कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने समयसीमा की बैठक में दिए निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट
जिले में प्रति सोमवार होने वाली समय सीमा की बैठक को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। आगामी टीएल बैठकों में विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ पांच विभागों का रैंडमली चयन किया जाएगा और उन विभागों की समस्त योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रत्येक पैरामीटर पर विशेष समीक्षा होगी। बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा किए गए इस नवीन प्रयोग से न केवल समस्त योजनाओं और सेवाओं में उल्लेखनीय प्रगति आएगी बल्कि प्रत्येक विभाग के हर पहलू पर समीक्षा से विभागीय अधिकारी की जवाबदेही भी निर्धारित होगी।
सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समयसीमा की बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने इस संबंध में सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित शिविरों की विभागवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने ऊर्जा और उद्यानिकी विभाग को शिविर में प्राप्त आवेदनों को निर्धारित पोर्टल पर दर्ज करने और लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनकल्याण शिविर में प्राप्त नामांतरण के आवेदनों का नगर पालिकाओं में जाकर निरीक्षण किया जाए। नामांतरण, बटवारा सीमांकन के प्राप्त आवेदनों के निराकरण में प्रगति लाएं। सभी एसडीएम तहसीलदार अपने क्षेत्र में रैंडमली मकानों का निरीक्षण कर नामांतरण के संबंध में जानकारी प्राप्त करें।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने समस्त जनपद सीईओ, सीएमओ को सख्त निर्देशित किया कि जन कल्याण शिवरो का प्रभावी ढंग से आयोजन कर विभिन्न सेवाओं में आवेदनों की संख्या बढ़ाए। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, फायर एनओसी इत्यादि सेवाओं का लोगों को त्वरित लाभ मिले। उन्होंने जिला योजना अधिकारी को भी जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन के आवेदनों की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उपसंचालक सामाजिक न्याय को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र संबंधी आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए।