मठारदेव बाबा के मेले में आदिवासी नृत्यों पर झूमे दर्शक, खाटू श्याम के भजनों ने मोहा मन
भारती भूमरकर
- मठारदेव बाबा के मेले में आदिवासी नृत्यों पर झूमे दर्शक, खाटू श्याम के भजनों ने मोहा मन
- आनंद उत्सव के तहत रोजाना आयोजित हो रहे कार्यक्रम, आज 22 जनवरी को होगा औपचारिक समापन
सारनी। श्री मठारदेव बाबा मेले में नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा आनंद उत्सव 2025 के तहत विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार 20 जनवरी को बाबा मठारदेव के मेले में दोपहर में आदिवासी लोक नृत्य का कार्यक्रम हुआ वहीं रात को खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी गई। इसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
बाबा मठारदेव के मेले में आनंद उत्सव 2025 के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेला में सोमवार दोपहर को आदिवासी लोक नृत्य का आयोजन किया गया। इसमें श्याम परते एवं बदल इरपाचें ग्रुप के कलाकारों द्वारा जोरदार प्रस्तुति दी गई। अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, पार्षदगण प्रवीण सोनी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं मेला अधिकारी सी.के. मेश्राम की उपस्थिति में सरस्वती पूजन के साथ शुभारंभ हुआ। शाम 7 बजे से भारती सिंह ग्रुप द्वारा खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति हुई। इसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं मेला अधिकारी सी.के. मेश्राम ने बताया कि बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद दोपहर में पुरस्कार वितरण एवं पूजन, ध्वज को विधिवत उतारने के साथ ही मेले का ओपचारिक समापन किया जाएगा।