पिकअप वाहन सहित गौवंश के 03 नग मवेशी पकड़े गए
नीता वराठे
दिनांक 27.08.2024 को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि महिन्द्रा पिकअप क्रमांक MH-28-BB-6291 में गौवंश भरकर महाराष्ट्र के कतलखाने कुछ लोग ले जा रहे हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम को तस्दीक के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम ने हाईवे सोनाघाटी पर नाकाबंदी की। सुबह-सुबह इटारसी की ओर से आ रही पिकअप क्रमांक MH-28-BB-6291 को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी।
पिकअप वाहन का पीछा कर पारधी ढाना के पास उसे रोका गया। चालक और कंडक्टर कूदकर भागने लगे, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम महेन्द्र पिता श्रीराम अंदूरकर, उम्र 52 साल, निवासी बारी थाना हिवरखेड, जिला आकोला (महाराष्ट्र) बताया। कंडक्टर ने अपना नाम अरविंद पिता जनार्दन तायडे, उम्र 35 साल, निवासी जडगांव, जिला बुलढाना (महाराष्ट्र) बताया।
पिकअप में तीन नग कृषि उपयोगी गौवंश बुरी तरह से भूखे-प्यासे, रस्सी से बंधे हुए पाए गए। दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रं. 870/2024, धारा 4, 6, 9 म.प्र. गौवंश अधिनियम 2004, 6ख, 10, 11 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 1959 एवं 11(1)घ पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। जप्त गौवंशों को त्रिवेणी गौशाला में सुरक्षार्थ रखा गया।
### *जप्ती:*
– *पिकअप वाहन:* महिन्द्रा पिकअप क्रमांक MH-28-BB-6291
– *गौवंश:* 03 नग, कुल कीमती: —
### *गिरफ्तार आरोपी:*
1. *महेन्द्र पिता श्रीराम अंदूरकर*, उम्र 52 साल, निवासी बारी थाना हिवरखेड, जिला आकोला, महाराष्ट्र
2. *अरविंद पिता जनार्दन तायडे*, उम्र 35 साल, निवासी जडगांव, जिला बुलढाना, महाराष्ट्र
### *विशेष भूमिका:*
इस कार्यवाही में *उनि वहीद खान, **सउनि जगदीश नावरे रैकवार, **प्रआर 94 अभिजीत खलतकर, **आर 369 शिवकुमार, और **आर 722 कमलेश पाल* की विशेष भूमिका रही।