क्रय की गई भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कलेक्टर ने एफआईआर दर्ज किए जाने के दिए निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में 118 आवेदकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का गंभीरता पूर्वक निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सबसे गंभीर मामला बैतूल मुख्यालय निवासी बुजुर्ग साहेबलाल हिंगवे का आया। जहां आवेदक ने क्रय भूखंड को अतिक्रमण मुक्त कर उक्त भूखंड दिलाए जाने की मांग की। आवेदक ने बताया कि विक्रेता श्रीमति सरला पति शरद गोठी से 2000 वर्गफीट भूखण्ड पंजीकृत विक्रय पत्र के माध्यम से क्रय किया था। भूमि के सीमांकन रिपोर्ट में अन्य व्यक्ति का कब्जा होना संबंधित पटवारी द्वारा बताया गया। इस प्रकरण को कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने गंभीरता से लेते हुए बैतूल तहसीलदार, नगर पालिका सीएमओ एवं पटवारी को उक्त भूमि की जांच कर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर एडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनीं।