मूक अभिनय नाटक प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयन
ब्यूरो रिपोर्ट
युवा उत्सव 2023/24 में बेतुल जिले के जे.एच कॉलेज के छात्रों का मुक अभिनय राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुए हैं मुक अभिनय कि टीम ने यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व कर , राज्य स्तर पर ग्वालियर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जे.एच. कॉलेज के सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. राजेश सेशकर ने बताया कि जे.एच. मुक अभिनय कि टीम ने युवा उत्सव में महाविद्यालय, जिला स्तर से चयनित होकर अंतर जिला विश्वविद्यालय भोपाल युवा उत्सव में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद मेरठ में हुए जॉन स्तरीय युवा उत्सव में तृतीय स्थान प्राप्त किया और नेशनल के लिए चयनित हुए है । टीम में करन धाड़से, विवेक पवार, अमन उइके, अर्जुन धाड़से और शिवानी मोहबे शामिल है। इस मुक अभिनय की.
परिकल्पना एवं निर्देशन :- साहिल खान ने किया है उन्होंने बताया मुक अभिनय के माध्यम से लड़कियों के साथ पुरुष प्रधान समाज क्या क्या परेशानी होती हैं यह दिखाया गया है। माइम में समाज के अलग अलग रूपों को दर्शाते हुए ये संदेश दिया गया है कि लड़कियां कमज़ोर नहीं होती बल्कि समय आने पर वे स्वयं पर होने वाले अत्याचार और स्वयं कि सुरक्षा के लिए एक योद्धा का रूप लेकर लड़ भी सकती है। माइम में संगतकार के रूप में सोनू कुशवाहा एवं जय खातरकर का विशेष सहयोग रहा संगीत बनाने में हेमंत लोखंडे और वैभव खातरकर का सहयोग रहा जे.एच कॉलेज कि प्राचार्य डॉ. विजेता चौबे ने कहा कि कॉलेज छात्रों ने रात दिन मेहनत करके यह उपलब्धि हासिल कि है और राष्ट्रीय स्तरीय शिविर के लिए चयनित हुए ।।।।