मप्र जन अभियान परिषद ने मनाया विश्व जल दिवस
ब्यूरो रिपोर्ट
विश्व जल दिवस के अवसर पर जिले में शनिवार को मप्र जन अभियान परिषद बैतूल की नवांकुर संस्थाओं, आदर्श ग्राम, प्रस्फुटन समिति, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया गया।
बैतूल जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी ने बताया कि इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व जल दिवस 2025 का विषय “ग्लेशियर संरक्षण” निर्धारित किया गया हैं। जलवायु परिवर्तन एवं वैश्विक जल संकट से निपटने के लिए जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में विकासखंड समन्वयक संतोष सिंह राजपूत के नेतृत्व में आदर्श ग्राम बज्जरवाडा में प्रस्फुटन समिति एवं ग्राम वासियों के साथ में पुराने जल स्रोतों जिसमें कुओं एवं स्टाप डेम, बोल्डर डेम, हेंडपम्पो की सफाई की गई। इसके अलावा आठनेर ब्लॉक में ब्लॉक समन्वयक मधु चौहन के नेतृत्व में आदर्श ग्राम हिवरा, हिडली सेक्टर में वडाली ग्राम में जल के महत्व से ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से जल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। पट्टन ब्लॉक में ब्लॉक समन्वयक राधा बरोदे के नेतृत्व में आदर्श ग्राम शेरगढ़ बोरगांव में नलकूप के पास स्वच्छता अभियान एवं जल संगोष्ठी व दीवार लेखन किया गया। भीमपूर ब्लॉक में बटकी, दामजीपुरा, कासमारखंडी में जल संगोष्ठी व रैली निकाली गई। वहीं घोघरा में परामर्शदाता एवं सीएमसीएलडीपी विद्यार्थियों द्वारा ताप्ती नदी स्वच्छता अभियान चलाया।मुलताई ब्लॉक में ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाशी धुर्वे के नेतृत्व में ग्राम सांडिया व मुलताई नगर में गायत्री परिवार के साथ गायत्री मंदिर परिसर में जल संगोष्ठी व ताप्ती नदी स्वच्छता अभियान चलाया। इसके अलावा बैतूल ब्लॉक में प्रदीपन संस्था, भैंसदेही ब्लॉक में प्रस्फुटन ग्राम आमला व चिचोली ब्लॉक में जल संगोष्ठी आयोजित हुई।