जेल में निरुद्ध 150 बंदियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल -राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल के अंतर्गत शुक्रवार को जिला जेल बैतूल में परिरुद्ध बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु केम्प आयोजित किया गया। जेल अधीक्षक श्री योगेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया गया कि शिविर में जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने 150 बंदियों की हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, सिफलिस एवं एचआईवी का परीक्षण किया।
शिविर में जिला चिकित्सालय के लैब टेक्नीशियन अमित राक्से, पीयर सपोर्टर श्री नवनीत वाड़बुदे, आइसीटीसी श्रीमती अनीता लोखंडे, एसटी आई काउंसलर श्रीमती शिल्पी मालवीय, आइसीटीसी एलटी श्री गणेश साकर्रे, जेल फार्मासिस्ट श्री सनद कुमार पंडाग्रे, श्री विशाल जेम्स मेल नर्स व अन्य ड्यूटीरत स्टॉफ उपस्थित था।