scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

नेशनल लोक अदालत में राजीनामा से 703 प्रकरणों का हुआ निराकरण

Scn News India

नीता वराठे 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्षप्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्राणेश कुमार प्राण के मार्गदर्शन में शनिवार को बैतूल न्यायालय परिसर एवं तहसील अंतर्गत सिविल न्यायालय आमलाभैंसदेही तथा मुलताई में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार न्यायालयों में लंबित और नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के लिए प्रस्तुत प्रकरणों में से सिविल प्रकरण 14आपराधिक प्रकरण 242चेक बाउंस के 158मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा 45वैवाहिक प्रकरण 67विद्युत अधिनियम 100 अन्य प्रकरण 77 इस प्रकार कुल 703 प्रकरणों में पक्षकारों ने अपने प्रकरणों का राजीनामा द्वारा निराकरण किया। इसी प्रकार प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में से बैंक ऋण वसूली के 26विद्युत प्रकरण 807,जलकर 420 एवं अन्य के 243 प्रकरणों का राजीनामा द्वारा निराकरण किया गया। नेशनल लोक अदालत में राजीनामा करने वाले पक्षकारों को पौधे का वितरण किया गया। पक्षकारों की सुविधा के लिये हेल्प डेस्क भी लगाया गया थाजिसमें पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा पक्षकारों को उनके प्रकरणों एवं अन्य समस्याओं के संबंध में सलाह एवं सहायता प्रदान की गई।

            जिला न्यायालय बैतूल में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्राण ने किया। इस अवसर पर नेशनल लोक अदालत प्रभारी अधिकारी एवं विशेष न्यायाधीश श्रीमती दिव्यांगना जोशी पांडेसचिव डॉ. कु महजबीन खानजिला न्यायाधीश श्रीमती निहारिका सिंहश्री हेमंत कुमार यादवश्री आशीष टांकलेसीजेएम श्रीमती संगीता भारती राठौररजिस्ट्रार श्री सुरेश यादवजिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सोमनाथ राय अन्य न्यायाधीशगणजिला अधिवक्ता संघ उपाध्यक्ष श्री जयदीप रूनवालसचिव श्री पाटिलकार्यकारिणी सदस्य श्री राजीव बघेलपूर्व अध्यक्ष श्री बी.के.पांडेजिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूलजिला न्यायालयबैंकविद्युत विभागनगर पालिका आदि के कर्मचारीपक्षकारगण एवं अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

GTM Kit Event Inspector: