भगवान की मूर्ती को अपमानित करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार,एक फरार

ब्यूरो रिपोर्ट
सारणी पुलिस ने भगवान की मूर्ती को अपमानित करने वाले 02 आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दे की दिनांक 30.03.25 को फरियादी भोला यादव पिता लखनलाल यादव उम्र 30 साल निवासी मोक्षधाम सारणी ने लिखित आवेदन दिया था कि लेफ्टी उर्फ सुनील, राकेश जख्मी और सुमित सिंदूर के व्दारा दिनांक 29.03.25 को नशा करके वार्ड क्र.01 स्थित श्मशान घाट मे उत्पाद मचाया गया एवं श्मशान घाट मे स्थित भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा की गोद मे बैठकर उस कुकृत्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर स्टेटस के रूम मे डाला गया ।
शिकायत के आधार पर अपराध धारा 196,299,301,302,353(2) बीएनएस का पाया जाने से आरोपी लेफ्टी उर्फ सुनील, राकेश जख्मी और सुमित सिंदूर के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी सारणी श्री रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में सारणी पुलिस ने जांच शुरू की।
दौराने विवेचना प्रकरण मे आरोपी 1.सुनिल उर्फ लेफ्टी पिता मुन्नालाल यादव उम्र 37 साल निवासी बाजार मौहल्ला सारणी 2.सुमित सिदुंर पिता गुरेश सिंदुर उम्र 32 साल निवासी सुपर एफ 1548 सारणी को गिरफ्तार किया गया .एवं एक अन्य आरोपी राकेश जख्मी की तलाश जारी है ।