बच्चों को स्कूल लेकर जा रहा ई रिक्शा रास्ते में पलटा, दो बच्चों को आई मामूली चोट ,रिक्शा चालक नशे की हालत में चला रहा था ई रिक्शा
दिनु पवार की रिपोर्ट
सांईखेड़ा :- बैतूल बाज़ार के सी एम राईस स्कूल में पढ़ने वाले ग्राम सोनोरा के बच्चों नहीं मिल रही बस की सुविधा पालकों को अपने बच्चों को अपने निजी खर्च पर ई रिक्शा के माध्यम से ग्राम सोनोरा से बाहरवी ग्राम तक ई रिक्शा में पहुंचना पड़ रहा है ग्राम के शैलेंद्र राने ने बताया कि मंगलवार सुबह ई रिक्शा चालक नशे की हालत में रिक्शा चला रहा था बच्चों को स्कूल छोड़ते समय अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण बीच सड़क में ई रिक्शा पलट गया।
ई रिक्शे में सावर दो बच्चों को मामूली चोट आई जिनका ईलाज बारहवी के ही एक निजी डाक्टर के पास कराया गया ग्राम के संदीप का कहना है ई रिक्शा चालक को बहुत बार समझाया फिर भी नशे की हालत में चलाता है रिक्शा शैलेश राने का कहना है कि अगर सी एम राईस स्कूल की बस अगर बच्चों को लेने सोनोरा गांव तक आती तो ऐसी घटना का सामना न करना पड़ता बस को सोनोरा तक चलवाने के लिए ग्रामीणों ने विधायक से लेकर शासन प्रशासन को कई दफा दराकश लगा चुके है लेकीन किसी भी अधिकारी व नेता के कानों तले जू तक नहीं रेंगती।