अनाथ बालिका के विवाह की मेहरा समाज ने उठाई जिम्मेदारी
ब्यूरो रिपोर्ट
- अनाथ बालिका के विवाह की मेहरा समाज ने उठाई जिम्मेदारी
- भीमपुर में मेहरा समाज समिति ने मनाई अंबेडकर जयंती, निकाली भव्य रैली
- जिला अध्यक्ष संतु सूर्यवंशी ने अनाथ बालिका के विवाह के लिए दी सहायता
- बारात लाने-ले जाने के लिए दो बसें उपलब्ध कराने का किया वादा
भीमपुर में मेहरा समाज समिति ने अंबेडकर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस अवसर पर विशाल रैली भी निकाली गई, जिसमें समाज के सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस रैली का नेतृत्व मेहरा समाज समिति के जिला अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री संतु सूर्यवंशी ने किया। आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संतु सूर्यवंशी ने एक अत्यंत संवेदनशील और सराहनीय घोषणा की। उन्होंने बताया कि संगीता बिसोने, जो कि 20 वर्षीय अनाथ बालिका है और वर्तमान में नंदकिशोर कुदारे के निवास, आमापठार में रह रही है, उसके विवाह के लिए मेहरा समाज जिला समिति और ब्लॉक समिति द्वारा 21 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि समाज इस विवाह आयोजन के लिए पूर्णतः समर्पित है और संगीता की शादी को गरिमा और भव्यता के साथ संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त श्री सूर्यवंशी ने बारात लाने-ले जाने के लिए दो बसें उपलब्ध कराने का वादा भी किया। विवाह कार्यक्रम स्वयं जिला समिति के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा, जिसमें समाज के वरिष्ठजन एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। श्री सूर्यवंशी ने अपने वक्तव्य में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने और समाज में शिक्षा, समानता और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और जरूरतमंदों की मदद करना मेहरा समाज की परंपरा रही है।

—बाबासाहेब के जयघोष से गुंजा नगर—
रैली की शुरुआत डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके पश्चात रैली बाजार धन से निकलकर बस स्टैंड चौक तक पहुंची। रास्ते भर समाजजनों ने नाच-गाने, ढोल-नगाड़ों और जयघोष के साथ अपनी एकता का प्रदर्शन किया। बस स्टैंड चौक पर केक काटा गया, पटाखे फोड़े गए और फिर रैली सभा स्थल की ओर बढ़ी, जहां सामाजिक बंधुओं को संबोधित किया गया। इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष चंद्रभान बडौदे, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ललिता बिसोने,जिला संगठन मंत्री विकास बिसोने, मुख्य संरक्षक गंगाराम घोड़ाहे, कोषाध्यक्ष गोपाल बिहारे, जिला उपाध्यक्ष शिक्षक सुरेश नागले, भीमपुर ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव पाटिल, महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष उर्मिला/प्रेमलाल बिसोने,उपाध्यक्ष पलकेंद्र , रतन, अरविंद, प्रेमलाल, राजेश, विजय , विशाल, सानू,बिसोने, कोषाध्यक्ष मुकेश बामने, उपाध्यक्ष हरिश उज्जोने, अलकेश,कुदारे जिला संगठन मंत्री विकास बिसोने, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल उईके , सक्रिय समाज सेवी शिक्षक जिला संगठन उपाध्यक्ष सुरेश नागले एवं अधिक से अधिक संख्या में सामाजिक बंधुओ की उपस्थिति रही।
