scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती पर मेहरा समाज समिति ने जिलेभर में निकाली एकता की भव्य मिसाल

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती पर मेहरा समाज समिति ने जिलेभर में निकाली एकता की भव्य मिसाल
  • जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
बैतूल। डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की 133वीं जयंती के अवसर पर मेहरा समाज समिति बैतूल द्वारा जिला अध्यक्ष श्री संतु सूर्यवंशी के नेतृत्व में जिलेभर में भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन सामाजिक एकता, समर्पण और बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के रूप में सामने आया। कार्यक्रम की शुरुआत बैतूल के अंबेडकर चौक पर हुई, जहां समाज समिति द्वारा एक विशेष स्टॉल लगाया गया। इस स्टॉल के माध्यम से आमजन को गर्मी से राहत देने हेतु ठंडे पानी के पाउच, छाछ एवं लस्सी वितरित की गई। यह सेवा कार्य बाबा साहब की मानवता एवं समानता की भावना को समर्पित था।
—विशिष्ट जनप्रतिनिधियों ने की सहभागिता—
कार्यक्रम में जनजातीय कार्य विभाग भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, अमला-सारणी विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, बैतूल विधानसभा क्षेत्र के विधायक हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, पूर्व सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर विशेष रूप से उपस्थित रही।
—प्रशासनिक अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति—
इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झरिया, डीएसपी श्री डोहरिया एवं कोतवाली टीआई श्री रविकांत डोहरिया ने आयोजन स्थल पर पहुँचकर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उनके साथ मेहरा समाज समिति के जिला अध्यक्ष संतु सूर्यवंशी सहित ब्लॉक एवं जिला स्तरीय समाज पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष चंद्रभान बडौदे, उपाध्यक्ष गोल्डी, पिंटू, अलकेश उज्जोने, युवराज नागले, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ललिता बिसोने, बैतूल ब्लॉक अध्यक्ष संतोष बाघमारे, उपाध्यक्ष गंगा बीसोने, जिला उपाध्यक्ष महेश बामने, डॉ. भूतासिंह बडौदे, कोषाध्यक्ष गोपाल बिहारे, मुख्य संरक्षक गंगाराम घोड़ाहे, प्रांतीय संरक्षक डॉ.आई.पी. पारधे एवं बालाचंद्र समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।
–समरसता की झलक देती निकाली भव्य रैली—
माल्यार्पण कार्यक्रम के उपरांत एक भव्य रैली का आयोजन भी किया गया, जिसमें समाज के सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया। रैली ने पूरे नगर में सामाजिक समरसता, भाईचारे और बाबा साहब के विचारों का संदेश फैलाया। इस अवसर पर मेहरा समाज समिति के जिला अध्यक्ष व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महामंत्री संतु सूर्यवंशी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर केवल संविधान निर्माता नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत थे। हमारा कर्तव्य है कि हम उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज को संगठित करें और युवाओं को शिक्षा, अधिकार और सम्मान का महत्व समझाएं।