scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

नगर पालिका कठपुतलियों के नाटक से दे रही स्वच्छता का संदेश

Scn News India

 

भारती भूमरकर 

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत रहवासियों व व्यापारिक क्षेत्र, स्कूलों, कार्यालय में कठपुतली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिको को स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया गया। नोडल अधिकारी केके भावसार ने बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम के निर्देशन में उक्त कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन जागरूकता कार्यक्रम में सिंगल यूज पॉलिथीन का उपयोग न करने एवं कपड़े के थैली का उपयोग करने का संदेश दिया गया।

अपने शहर को साफ रखना, स्वच्छता में सारणी को प्रथम स्थान दिलाने के साथ-साथ घरों से निकलने वाले कचरे को पृथक- पृथक रखने एवं कचरा गाड़ी में देने, एवं अनुपयोगी -उपयोगी चीजों को आर.आर.आर. सेंटर से प्रदान करने एवं प्राप्त करने जैसी जानकारी नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली कार्यक्रम संचालित करके नागरिक को जागरूक किया गया। नगर में केंद्रीय विद्यालय, सेट फ्रांसिस स्कूल, कन्या शाला, शिपिंग सेंटर, हाई स्कूल पाथाखेड़ा, समेत करीब 30 स्थानों पर अब तक कठपुतली के शो आयोजित किए जा चुके हैं। स्वच्छता का संदेश देने के लिए उक्त कार्यक्रम शहर के अन्य क्षेत्रों में भी आयोजित किए जाएंगे।

GTM Kit Event Inspector: