न्यायोत्सव 2025: विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ मैराथन दौड़ से, जनजागरूकता हेतु प्रदर्शनी भी लगी

भारती भूमरकर
बैतूल
मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल, श्री दिनेश चन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में न्यायोत्सव : विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ आज मैराथन दौड़ से हुआ। विशेष अतिथि न्यायाधीश श्रीमती दिव्यांगिनी जोशी पांडे ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया।
मैराथन दौड़ में न्यायाधीश श्री सीतानाथ राय, श्री कैलाश नारायण अग्रवाल, डॉ. महेन्द्रसिंह खां, श्रीमती ज्ञानोदय श्रीवास्तव, अधिवक्ता, न्यायालयीन कर्मचारी, पुलिस विभाग, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह दौड़ जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर जिला अस्पताल, कारगिल चौक, नेहरू मार्ग से होती हुई न्यायालय परिसर में संपन्न हुई। समापन अवसर पर न्यायाधीश श्रीमती दिव्यांगिनी जोशी पांडे ने सभी प्रतिभागियों को विधिक सेवा सप्ताह के उद्देश्य से अवगत कराते हुए न्यायिक सेवाओं की जानकारी दी और नागरिकों से न्याय संबंधी जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया।
सप्ताह भर चलने वाले विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न जनजागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवा प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें कानून, न्याय और नागरिक अधिकारों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायक अधिकारी श्री सीतानाथ राय ने किया।
