scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

घोड़ाडोगरी विधायक ने पुलिस महानिदेशक को लिखा पत्र, मेडिकल कॉलेज में आदिवासी छात्र के मौत मामले जांच की मांग की

Scn News India

घोड़ाडोगरी विधायक ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मेडिकल कॉलेज के आदिवासी छात्र के मौत मामले जांच की मांग की

घोड़ाडोंगरी के बासन्याढाना का निवासी था मृतक यशराज उईके

सारनी। गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में घोड़ाडोगरी ब्लॉक के बासन्याढाना का रहने वाले 21 वर्षीय यशराज उईके की मौत 10 नवंबर की रात को हुई जो संदिग्ध है,इसे लेकर घोड़ाडोगरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके के माध्यम से प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना को पत्र लिखकर घोड़ाडोगरी निवासी मेडिकल छात्रा यशराज पिता पंचम उईके की ग्वालियर में हुई संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच की मांग करके ग्वालियर के गजराराज मेडिकल कॉलेज के रवि शंकर हॉस्टल के कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।

विधायक की 17 नवंबर को लिखे गए पत्र क्रमांक 451 में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है की 21 वर्षीय यशराज पिता पंचम उईके की मौत 10 नवंबर की रात को संदिग्ध परिस्थिति में हुई है इसको लेकर यह मामला रैंकिंग से जोड़ा जा रहा है,इसके अलावा परिजन एवं क्षेत्र वासियों के द्वारा इस घटना को लेकर कई प्रकार की शंकाएं व्यक्त की जा रही है। ऐसी स्थिति को देखते हुए यशराज पिता पंचम उईके की संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए उन्होंने यह भी लिखा है कि इस घटना की उच्च स्तरीय एवं निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा प्रताड़ना के संकेत मिलते हैं तो दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए आदिवासी ब्लॉक से एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए 21 वर्षी युवक की 10 नवंबर को रविशंकर हॉस्टल में फर्स्ट फ्लोर से गिरकर मौत होना कई सवालों को खड़ा करता दिखाई दे रहा है।

यशराज उईके के मौत के पीछे क्या है पूरा मामला

ग्वालियर के जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज के रवि शंकर हॉस्टल में फर्स्ट फ्लोर से संदिग्ध हालत में गिरकर 21 वर्षीय यशराज उईके मेडिकल स्टूडेंट की मौत हो गई।घटना के समय मेडिकल स्टूडेंट का रूम पार्टनर अंदर था और वह नीचे ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरा और उसे पता भी नहीं चल नीचे ड्यूटी पर तैनात गार्डों ने आवाज सुनी तो वह पोर्च की तरफ पहुंच तत्काल वार्डन एवं अन्य स्टूडेंट को सूचना दी गई घायल मेडिकल स्टूडेंट को जेएएच के ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे जहां उसे इंटरनल इंजरी के चलते दम तोड़ दिया मृतक मेडिकल स्टूडेंट जब फर्स्ट फ्लोर से गिरा तो उसके शरीर से खून क्यों नहीं निकला घटना मेडिकल कॉलेज के रवि शंकर हॉस्टल में सोमवार रात की है मृतक एमबीबीएस स्टूडेंट एक माह पहले ही बैतूल जिले के बासन्याढाना गांव से ग्वालियर पहुंचा था इस पूरे घटनाक्रम में रेंकिंग के मामले से इस घटना को जोड़कर देखा जा रहा है 21 वर्षीय युवक की मौत के बाद गजराज मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक एवं रवि शंकर हॉस्टल की कार्य प्रणाली को लेकर कई तरह के सवाल उठाते और जांच के घेरे में दिखाई देने लगे हैं अब देखना है कि बैतूल जिले के घोड़ाडोगरी ब्लॉक के गांव में रहने वाले 21 वर्षीय यशराज उईके को न्याय मिलता है या नहीं।