scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

Betul

नेशनल लोक अदालत के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Scn News India

भारती भूमरकर

जिला मुख्यालय बैतूल एवं सिविल न्यायालय आमला, भैंसदेही तथा मुलताई में 13 दिसंबर 25 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल श्री दिनेश चन्द्र थपलियाल द्वारा बुधवार को 07 प्रचार वाहनों को जिला न्यायालय परिसर बैतूल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विद्युत विभाग, नगर पालिका के प्रचार वाहन बैतूल शहर के लगभग सभी वार्डों एवं मुख्य सड़कों व शहर की गलियों में नेशनल लोक अदालत के आयोजन एवं इसके लाभ के बारे में लोक अदालत जिंगल द्वारा प्रचार-प्रसार करेगें।

       इस अवसर पर जिला न्यायाधीश श्री सचिन कुमार घोष, श्री कैलाश नारायण अहिरवार, डॉ. कु. महजबीन खान, श्रीमती ज्ञानेश्वरी कुमरे तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती संगीता भारती राठौर, न्यायाधीश /रजिस्ट्रार श्री सुरेश यादव तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सोमनाथ राय, विद्युत विभाग डीजीएम श्री योगेन्द्र चौधरी तथा अन्य न्यायाधीशगण व लीगल एड डिफेंस काउंसल तथा न्यायालय, विद्युत तथा नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।