Betul सारणी में ताजिया मोहर्रम त्योहार के संबंध में शांति समिति की बैठक July 12, 2024 scnnewsindia.com Scn News India रंजेश काकोड़िया की रिपोर्ट आज थाना सारणी में ताजिया मोहर्रम त्योहार के संबंध में शांति समिति की मीटिंग ली गई। जिसमे त्योहार के संबंध में चर्चा की गई , मीटिंग में सभी ने त्योहार शांति और सद्भभाव पूर्ण मनाने के लिया आश्वस्त किया गया।