scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

BetulBhopal

सुबह 11 बजे तक 30.21 प्रतिशत मतदान

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है कि मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन-2024 के तीसरे चरण में प्रदेश के नौ लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। यहां शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

श्री राजन ने बताया कि सभी नौ लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक 30.21 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.-1 मुरैना में 26.62 प्रतिशत, क्र.-2 भिण्ड (अजा) में 25.46 प्रतिशत, क्र.-3 ग्वालियर में 28.55 प्रतिशत, क्र.-4 गुना में 34.53 प्रतिशत, क्र.-5 सागर में 30.31 प्रतिशत, क्र.-18 विदिशा में 32.64 प्रतिशत, क्र-19 भोपाल में 27.46 प्रतिशत, क्र.-20 राजगढ़ में 34.81 प्रतिशत एवं क्र.-29 बैतूल (अजजा) में 32.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

श्री राजन ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से मतदान प्रारम्भ हो गया है। सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। सुबह मतदान प्रारम्भ होने के 90 मिनट पहले सभी मतदान केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के अधिकृत एजेन्ट/प्रतिनिधि की मौजूदगी में मॉक पोल की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई।