scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

Betul

बैतूल शिक्षा जगत की मिसाल बनी सतपुड़ा वैली स्कूल की डायरेक्टर दीपाली निलय डागा

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • बैतूल शिक्षा जगत की मिसाल बनी सतपुड़ा वैली स्कूल की डायरेक्टर दीपाली निलय डागा
  • एजीएन एजुकेशन लीडरशिप समिट इंदौर में आउटस्टैंडिंग लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित

बैतूल। सतपुड़ा वैली स्कूल बैतूल की डायरेक्टर, श्रीमती दीपाली निलय डागा को शिक्षा के क्षेत्र में उनके बेहतरीन योगदान के लिए एजीएन एजुकेशन लीडरशिप समिट इंदौर में आउटस्टैंडिंग लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है जो कि विगत दिनों इंदौर में आयोजित किया गया।
उनकी सोच, लगन और अथक प्रयासों ने बैतूल के हर बच्चे के लिए समग्र शिक्षा, रचनात्मकता, इनोवेशन और सर्वांगीण विकास को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर श्रीमती डागा ने कहा की शिक्षा और संस्कार का उद्देश्य उसके विकास की प्रक्रिया को सुगम बनाना है। अतः एक आदर्श समाज और व्यक्ति के लिए शिक्षा की भूमिका अनगिनत है। प्रत्येक समाज और राष्ट्र के लिए यह आवश्यक है कि वह अपने व्यक्तियों के लिए समग्र सुख और समृद्धि लाए। इस उपलब्धि पर सतपुड़ा वैली की प्राचार्या डॉ रीतु बाजपाई एवं स्कूल परिवार की ओर से बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गई।