वन रक्षक परीक्षा वन विद्यालय से बरसाली मार्ग 25 से 27 मई तक रहेगा बंद
ब्यूरो रिपोर्ट
- वन रक्षक परीक्षा
- वन विद्यालय से बरसाली मार्ग 25 से 27 मई तक रहेगा बंद
- पैदल चाल परीक्षा सुबह 5 से 11 बजे तक होगी आयोजित
बैतूल-वन रक्षक भर्ती परीक्षा के द्वितीय चरण में 25 मई से 27 मई तक वन रक्षक की पैदल चाल परीक्षा के लिए वन विद्यालय से बरसाली मार्ग सामान्य आवाजाही के लिए बंद रहेगा। वन मंडल अधिकारी श्री विजयानन्तम.टीआर ने इस संबंध में जारी आदेश में लेख किया है कि 12.5 किमी की पैदल चाल परीक्षा प्रातः: 5 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस अवधि में इस मार्ग पर सामान्य परिवहन प्रतिबंधित रहेगा।
कार्यालय वनमंडलाधिकारी दक्षिण के अंतर्गत आयोजित परीक्षा में प्रथम चरण में आयोजित लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के अभिलेख परीक्षण, शारीरिक माप एवं पैदल चाल परीक्षा आयोजित की जाएगी।