scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

वन रक्षक परीक्षा वन विद्यालय से बरसाली मार्ग 25 से 27 मई तक रहेगा बंद

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • वन रक्षक परीक्षा
  • वन विद्यालय से बरसाली मार्ग 25 से 27 मई तक रहेगा बंद
  • पैदल चाल परीक्षा सुबह 5 से 11 बजे तक होगी आयोजित

बैतूल-वन रक्षक भर्ती परीक्षा के द्वितीय चरण में 25 मई से 27 मई तक वन रक्षक की पैदल चाल परीक्षा के लिए वन विद्यालय से बरसाली मार्ग सामान्य आवाजाही के लिए बंद रहेगा। वन मंडल अधिकारी श्री विजयानन्तम.टीआर ने इस संबंध में जारी आदेश में लेख किया है कि 12.5 किमी की पैदल चाल परीक्षा प्रातः: 5 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस अवधि में इस मार्ग पर सामान्य परिवहन प्रतिबंधित रहेगा।
कार्यालय वनमंडलाधिकारी दक्षिण के अंतर्गत आयोजित परीक्षा में प्रथम चरण में आयोजित लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के अभिलेख परीक्षण, शारीरिक माप एवं पैदल चाल परीक्षा आयोजित की जाएगी।

GTM Kit Event Inspector: