इटारसी शहर में पहली बार नि:शुल्क मोटिवेशनल सेमिनार – (सफलता का प्रवेश द्वार)
ब्यूरो रिपोर्ट
इटारसी शहर के छात्र-छात्राओं के लिए उड़ान श्री वेलफेयर सोसाइटी एवं ब्राइट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में इटारसी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के लिए एक नया व अनोखा आयोजन किया जा रहा है। उड़ान श्री वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती जागृति आशीष भदौरिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी, विशेष अतिथि आदरणीय विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा जी एवं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित एवं मोटिवेशनल गुरु डॉ. अनिल उपाध्याय जी, संतोष खरे बीएसएनल एसडीओ भोपाल, दीपक श्रीवास्तव विधि मंत्रालय मध्य प्रदेश द्वारा बच्चों को अपने करियर के प्रति किस प्रकार सजग रहना, बच्चों के करियर में अभिभावकों की क्या भूमिका रहती है और छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण में अभिभावकों की क्या जिम्मेदारी रहती है। ऐसे ही तथ्यों पर डॉ. अनिल उपाध्याय जी अपना व्यक्तव्य रखेंगे। इस अवसर पर माननीय अतिथियो द्वारा इटारसी शहर में समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का सतत निर्वहन करने वाले एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला, राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त एमपी सिंह ग्वालियर, समाजसेवी डॉक्टर पंकजमनि पहाडरिया, समाजसेवी मेहरबान सिंह चौहान, अधिवक्ता भूरे सिंह भदोरिया, खेलों के लिए शहर की प्रतिभा कन्हैया गुरयानी, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष जाफर सिद्दीकी, इटारसी स्टेशन मास्टर देवेंद्र सिंह चौहान, सहायक प्राध्यापक डॉ मनीष चौरे, सहायक प्राध्यापक डॉ संजय आर्य, नीरज सिंह चौहान, मुन्नी बाई, सुदर्शन चौधरी, प्रतीक साहू, मैनुअल मसीह, सुष्मिता भारती एवं सौरभ चौधरी का सम्मान किया जाएगा। हम छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से यह अपील करते हैं इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ अर्जित करें।