दिव्यांगों की नि:शुल्क दाड़ी-कटिंग की, भोजन पैकेट किए वितरित पूर्व अध्यक्ष का सेन समाज ने मनाया जन्मदिन
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
बैतूल। हमारे शास्त्रों के अनुसार नर सेवा को ही नारायण सेवा माना गया है। सेन समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष व पूर्व केश शिल्पी सदस्य शिवनंदन श्रीवास के 62वें जन्मदिन पर समाज के पदाधिकारियों, सदस्यों और गणमान्य नागरिकों द्वारा जय महाकाल चौक और रेल्वे स्टेशन पर जरूरतमंदों में भोजन के पैकेट वितरित और दिव्यांगों की दाड़ी-कटिंग नि:शुल्क की। इस मौके पर सर्व सेन समाज कल्याण एवं विकास समिति के जिला अध्यक्ष रमेश बोरखड़े ने कहा कि खुशियां बांटने से बड़ती है। जिला उपाध्यक्ष संजु श्रीवास ने कहा कि हम सभी को अपनी जन्मदिन और वर्षगांठ के दिन जरूरतमदों की सेवा कर इस यादगार मनाना चाहिए। इस अवसर पर मुन्नालाल बघेले, पूरनलाल रायपुरे, रामनारायण उच्चसरे, राजू नरेश मालवी, जिला उपाध्यक्ष संजु श्रीवास, पूजा नगदे, समर्थ नगदे, सदन कुरावले, संजय नगदे, भगवान दास बोरकर, दुर्गेश मदारपुरे, श्याम श्रीवास, विजय चौहान, सुभाष देशकर, राकेश खंडेलवाल, भूपेन्द्र पंवार, बबलु साहू, रोहित श्रीवास, संतोष साहू, राजू साहू, बनवारी कुमार, रामदयाल हजारे, नितिन कुमार, हरिओम खंडेलवाल सहित स्वजातीय बंधु और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।