scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

दुग्ध-डेयरी चिल्कापुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरों रिपोर्ट

जनप्रतिनिधियों, समिति सदस्यों व अधिकारियों ने रोपे फलदार पौधे ।

भैंसदेही। दुग्ध डेयरी चिल्कापुर के परिसर में समिति के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दूग्ध डेयरी के सचिव नारायण महाले ने जानकारी देते हुए बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अध्यक्ष व संचालक /सदस्यों, विभागीय अधिकारी/कर्मचारियो एवं गण मान्य नागरिकों द्वारा उपस्थित होकर दुग्ध डेयरी परिसर में नारियल, आम, जामुन, आंवला, बादाम आदि 51 फलदार पौधों का रोपण किया गया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाजपा मंडलध्यक्ष दिनेश वागद्रे,भाजपा मंडल महामंत्री धनराज साहू,सरपंच श्रीमती हेमलता लोखंडे, उपसरपंच श्रीमती पुनम बोड़खें,दुग्ध समिति अध्यक्ष बलदेव अड़लक,उपाध्यक्ष मानिकराव बारस्कर,पूर्व अध्यक्ष द्वय नाथूराम पवार,प्रमोद बारस्कर भाजपा नेता दादूराव पाटनकर, लालाराम साहू, ज्ञानराव अड़लक,राजकुमार बोडखे, संचालक मंडल के सदस्य सदाराम बारस्कर, अजाबराव बोड़खे, यादोराव राने,नत्थु कास्देकर,श्रीमती अनीता महाले, श्रीमती शीला राने, क्षेत्राधिकार डॉ. प्रशुन्स सर,मार्ग पर्यवेक्षक बीआर सोनारे, सुपरवाइजर भारती मैडम व समिति के सचिव नारायण महाले, मानिकराव मस्की सहित दुग्ध समिति से जुड़े ग्रामवासी, कृषक गण व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।

GTM Kit Event Inspector: